अम्बेडकर नगर। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय के एक-एक कमरे में जाकर मौके पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की गयी। औचक निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया, जिसके पास कोई अभिलेख नहीं था। गहन पूछ-ताछ करने के लिए उसे अकबरपुर कोतवाली भेज दिया गया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अनेकों बार निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय की कार्य पद्धति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है । जहाँ बाह्य परिसर अव्यवस्थित पाया गया, वहीं कार्यालय की आन्तरित व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं पायी गयीं। कार्यालय के अभिलेख अव्यवस्थित रूप से रखे एवं धूल-धूसरित पाये गये। किसी भी पटल पर कार्य के सम्बन्ध में सूचना प्रदर्शित नहीं थी कि कौन सा कार्य किस पटल पर हो रहा है। कार्यालय कार्मिक के निर्धारित ड्रेस एवं आई.डी. कार्ड के साथ न होने के कारण कार्यालय कार्मिक एवं बाह्य व्यक्ति की पहचान किया जाना कठिन है। सहायक सम्भीय परिवहन अधिकारी, को आमजन की आवश्यक सुविधाएं यथा उनके बैठने, पीने के पानी, छाया आदि की व्यवस्थाएं कराने के साथ ही कार्यालय के अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं गुणात्मक स्तर का सुधार लाये जाने हेतु पुनः निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अभय मौर्या, अकबरपुर थाना प्रभारी मौजूद रहे।