अयोध्या । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना हेतु यूपीएससी, यूपीपीएससी तथा की प्रतियोगी परीक्षाओं में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के साथ ऑफ लाइन, ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ाने के लिए सरकारी, गैर सरकारी फैकल्टी व शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। अभ्युदय योजनान्तर्गत क्लासेज यूट्यूब चैनल, गूगल मीट के माध्यम से लाइव प्रसारित भी होनी है।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि इन्छुक शिक्षक अपनी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव तथा अपनी कार्य योजना के साथ अपना विवरण जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, अयोध्या में 17 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। शासकीय अधिकारियों से भी आवेदन आमंत्रित है। प्राप्त आवेदन पत्रो पर अध्यापकों के आफ लाइन व आनलाइन कक्षाओं व बच्चां के फीड बैंक के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता समिति द्वारा साक्षात्कार और ट्रायल क्लासेज के आधार पर इंपैनलमेन्ट किया जाना है। व्याख्यान के लिए आमंत्रित किये जाने वाले चयनित विषय विशेषज्ञों, वार्ताकारों तथा व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान हेतु 2 हजार व कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेश में निहित प्राविधानो के अनुरूप मानदेय का भुगतान किया जायेगा।