◆ छः सौ से अधिक मेधावियों ने प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
मिल्कीपुर, अयोध्या। सारथी छात्रवृत्ति के लिए रविवार को प्राण फाउंडेशन द्वारा अयोध्या के सभी ब्लॉकों में प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में कक्षा 9 के लगभग 6 सौ से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सारथी छात्रवृत्ति हेतु प्राण फाउंडेशन द्वारा अयोध्या जनपद के सभी ब्लॉकों में प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 6 सौ से अधिक कक्षा नौ के मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता ब्लाक मुख्यालय मया, रुदौली, मवई तथा मिल्कीपुर विकास खंड के कालिका प्रसाद अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, तारुन विकासखंड के परशुराम वर्मा महिला महाविद्यालय, बीकापुर विकासखंड के भारती इंटर कॉलेज, हैरिंग्टनगंज विकासखंड के एसएस पब्लिक स्कूल, अयोध्या नगर क्षेत्र के राजकरण इंटर कॉलेज, सोहावल विकासखंड के के० पी० इंटर कॉलेज सहित अमानीगंज विकासखंड के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में छः सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से उत्तर दिया जाना था। जिसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता वाले प्रश्नों का उत्तर दो घंटो में हल करना था। लिखित परीक्षा की मेरिट में आने वाले 100 छात्रों में से 50 छात्रों का अंतिम चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। अंतिम रूप से चयनित छात्रों को 6 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृति दी जाएगी। प्राण फाउंडेशन प्रतिवर्ष सारथी छात्रवृत्ति के लिए प्रतियोगिता आयोजित कराता है। जिसके अंतर्गत जिले के कक्षा 9 में अध्ययनरत 50 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है। 300 वैज्ञानिकों से शुरू की गई इस मुहिम को बेसिक शिक्षा के अध्यापकों ने ज़मीन पर उतारा है। अयोध्या ज़िले के बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों द्वारा शुरू की गई ये मुहिम अन्य ज़िलों के लिये भी नज़ीर है। फाउंडेशन की अधिक जानकारी प्राण फाउंडेशन के वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।