अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा जिले में चिन्हित स्थानों पर लगातार पौधरोपण किया जा रहा है। शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, प्राथमिक विद्यालय मोहत्सिमपुर, कम्पोजिट विद्यालय अकवारा में हरिशंकरी सहित विभिन्न पौधों का रोपण किया गया।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। पौधरोपण के अभियान में सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए। रोपित करने के साथ पौधों के नियमित संरक्षण की जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। जिससे पौधे वृक्ष का आकर ले सके। उन्होंने बताया कि जनपद में चलाए जा रहे अभियान के दौरान विभिन्न पौधों के साथ हरिशंकरी का पौधरोपण भी किया जा रहा है। हरिशंकरी वृक्ष का अध्यात्मिक व पौराणिक महत्व है।
उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में वृक्षों को पूजनीय माना जाता है। हमारे ऋषि मुनि आदि काल से लोगो को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते आ रहे है। पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन के कारण आज पौध रोपण करना अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या न्यास के द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। पौधरोपण के दौरान सभी प्रमुख स्थानों हरिशंकरी पौधे को रोपित करने को प्राथमिकता दी जा रही है। पौध रोपण के साथ सभी की सुरक्षा के लिए टी गार्ड की व्यवस्था भी की गई है। जिससे आने वाले समय में रोपित किए गये पौधे वृक्ष का आकार ले सके।
इस अवसर पर भाजपा नेता करूणाकर पाण्डेय, शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह, विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्राम प्रधानों, ग्राम वासियों सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।