अम्बेडकर नगर। प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं। .सेवायोजन कार्यालयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान/कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है। बेराजगारों को रोजागर उपलब्ध कराने की दिशा में गुरूवार को अकबरपुर में विशेष रोजगार योजना के तहत जिला सेवा योजन कार्यालय और महाविद्यालय कैरिअर काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल के संयुक्त तत्वाधान में बी.एन.के.बी पी.जी. कालेज अकबरपुर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. सिद्धार्थ पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित करके किया l सहायक सेवायोजन अधिकारी प्रीति पांडेय ने बताया कि मेले में देश विदेश की निजी कम्पनियां बेरोजगार युवक युवतियों को सेवायोजित करने के लिए प्रतिभाग कर रही है। कैरियर काउंसलिंग के समन्वयक विनय कुमार यादव ने बताया की कुल 214 प्रतिभागियों ने रोजगार मेले प्रतिभाग किया जिसमें से कुल 91 युवक युवतियों का चयन सात अलग-अलग कंपनियां में हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर जय मंगल पांडेय, डॉ. शशांक मिश्र, संतोष कुमार वर्मा डॉक्टर बृजेश कुमार रजक, अरविंद यादव, हरिकेश यादव आदि शिक्षकगण और ढेरों संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।