बसखारी अंबेडकर नगर। पुलिस और गौ तस्करों की हुई मुठभेड़ में बसखारी पुलिस ने घायल एक गौ तस्कर गिरफ्तार कर लिया है।जबकि दो गौ तस्कर भागने में सफल रहे। वहीं इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस व गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना 7/8 अगस्त की रात पुलिस चौकी लहटोरवा क्षेत्र में स्थित कसदहा गौशाला के निकट की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बसखारी पुलिस क्षेत्र में ग्रस्त पर निकली हुई थी।
कि इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बगैर नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस को आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह कसदहा मार्ग की तरफ भागने लगे। और कसदहा गौशाला के करीब फिसल कर गिर पड़े। इसी बीच पीछा करती हुई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसमें से एक युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसमें गुलाम गौस व अभिषेक कनौजिया दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि जवाबी फायरिंग में वसीम उर्फ कल्लू पुत्र फिरोज पुत्र निवासी मेहियापुर थाना अहरौला आजमगढ़ घायल हो गया। जिसे पुलिस ने अपनी अपनी गिरफ्त में लेते हुए घायल पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल ले गई। पुलिस ने घायल अभियुक्त के पास से बगैर नंबर की बाइक के साथ 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस, 315 बोर एक खोखा भी बरामद करने का दावा किया है।पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त वसीम ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गौशाला से गोवंशों को चुराकर कसाइयों को बेचने का काम करता हैं। जिसके लिए वह पहले रेकी करते हैं और आज इसी सिलसिले में अपने साथियों के साथ कसदहा गौशाला के पास आ रहे थे। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।