जलालपुर अम्बेडकर नगर। विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का विरोध करने की सूचना पर जलालपुर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उनके ही घर में हाउस अरेस्ट कर दिया। पार्टी के सोशल मीडिया प्रदेश सचिव व जलालपुर सोशलमीडिया प्रभारी विवेक को उनके ही घर में अरेस्ट कर दिया गया जबकि विकलांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीर बहादुर को भी उनके आवास पर अरेस्ट कर दिया गया।
कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया प्रदेश सचिव बृजेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम का विरोध करने का हमारा कोई प्लान नहीं था हमारी मांग तो बस इतनी थी की नगपुर सरकारी अस्पताल को जाने वाली जर्जर सड़क को पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की थी जिससे मरीजों सहित अन्य को आने जाने की बेहतर सुविधा मिल सके तथा लंबे सफर के लिए जलालपुर मे बस डिपो और बाईपास बनवाए जाने की मांग की थी जिससे लोगों को आने जाने की सुविधा मिल सके और नगर क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
सोसल मीडिया प्रदेश सचिव ने बृजेश यादव बताया की इस तानाशाही सरकार के इशारे पर विपक्षी पार्टियों के आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । सरकार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ के आवाज को नहीं दबा नही सकती क्योंकि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर है।