Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए - मुख्यमंत्री

जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए – मुख्यमंत्री

Ayodhya Samachar


◆ कलेक्ट्रेट सभागार में की विकास कार्यक्रमों, कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक


अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले में भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत हवाई पट्टी पर लगभग 12 बजे आगमन हुआ, जहां पर सूबे के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग /प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉ.दयाशंकर मिश्र दयालु ,विधान परिषद सदस्य/ जिला प्रभारी पद्मसेन चौधरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, एम एल सी डॉ हरिओम पांडे,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ, भाजपा जिला अध्यक्ष त्रियंबक तिवारी,समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। यहां से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचकर वहां पर जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक की।

    तदोपरांत मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यकर्मो,कानून एवं शान्ति व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा सर्वप्रथम जनपद का परिचयात्मक विवरण व मुख्यमंत्री के प्रेरणादाई नेतृत्व में जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयासों एवं उपलब्धियों यथा विकास खंड कटेहरी में स्थित लगभग 600 बीघा में फैली साइबेरियन पक्षियों के हब दरवन झील के सौंदर्यीकरण,विकासखंड टांडा में स्थित पुंथर झील (क्षेत्रफल लगभग 96 बीघा) के पिकनिक स्पॉट के रूप में विकास/ सौंदर्यीकरण,आम जनमानस के भीतर देशभक्ति की भावना जागृत करने तथा आम जनमानस को सेना के प्रति आकृष्टि करने तथा कारगिल विजय दिवस के शहीदों की मूर्तियां लगाने हेतु चौराहों को शहीदों के नाम करते हुए वीर शहीदों एवं उनके परिवार जनों को समर्पित चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, प्रदेश सबसे लंबे( 3.1 किलो मीटर) जगदीशपुर कपिलेश्वर अमृत सरोवर के विकास कार्य आदि का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के संकल्पना उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की दिशा में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जनपद द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत रूपरेखा भी प्रस्तुत किया गया।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित विभागो की प्रमुख योजनाओं यथा बेसिक शिक्षा विभाग के ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूल चलो अभियान व निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद की उपलब्धियां, वन विभाग के वृक्षारोपण अभियान 2024, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख योजनाएं संचारी रोग नियंत्रण अभियान,आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन, चौड़ीकरण एवं सुदृणीकरण के कार्यों की प्रगति, ग्राम विकास के मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (लखपति दीदी), नगर विकास के प्रमुख योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पंचायती राज विभाग , नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के संचालित जल जीवन मिशन (हर घर जल),पशुपालन विभाग द्वारा किए गए पशुओं के टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग, निराश्रित गो वंश का संरक्षण,लघु एवं उद्यम विभाग के ओडीओपी ऋण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राजस्व विभाग के आईजीआरएस निस्तारण, राजस्व वादों की स्थिति, बाढ़ की तैयारी, जनपद में प्रदेश व राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाएं, औद्योगिक गलियारा परियोजना (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एवं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे) ,नियोजन विभाग के धार्मिक पर्यटन की बढ़ावा देने के लिए जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई महत्वपूर्ण परियोजनाओं सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बिंदवार की गई।

       समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ट्रांसफार्मर खराब होने की दशा में ग्रामीण क्षेत्रों मे अधिकतम 24 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 12 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिलाधिकारी को विद्युत आपूर्ति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन (हर घर जल योजना) के अंतर्गत कराए जा रहे समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा इस योजना के तहत किए गए रोड कटिंग के कार्यों को शत प्रतिशत ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए गए। पशुपालन विभाग से पशुओं के टीकाकरण तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लिया गया। संबंधित विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पशुओं का टीकाकरण शत प्रतिशत करा दिया गया है। पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि कोई भी पशु इधर-उधर रोड पर व बाहर घूमते न मिले। पशु आश्रय स्थलों में पशुओं के लिए हरा चारा, स्थलों की साफ सफाई तथा अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान दें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संचारी रोग के तहत मलेरिया, डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान, फागिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव आदि की तैयारी पूर्व से ही करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के अवशेष परिषदीय विद्यालयों को भी कायाकल्प के सभी मानकों से आच्छादित करने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षक- छात्र अनुपात को ठीक कराने के निर्देश दिए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नियमित विद्यालयों का भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग को जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मार्गों एवं जनहित से जुड़े मार्गों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कॉलेज की कार्य पद्धति को ठीक करने व नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिन तहसीलों में अग्निशमन केंद्र नहीं है वहां का प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए तथा उन्होंने पीएम सूर्य घरमुक्त विधुत योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। समस्त नगर निकायों/नगर पंचायतो में स्वच्छता के साथ-साथ नगरीय जीवन से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं यथा ड्रेनेज ,आवागमन आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सभी निकायों में कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं। ग्राम सचिवालय के कार्यक्रमों को क्रियाशील करने गांव में साप्ताहिक चौपाल लगाकर हर सप्ताह समस्याओं का निदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडस्ट्रीज के साथ-साथ इंडस्ट्रियल को जोड़ा जाए समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाए राजस्व वादों पैमाइश विरासत एवं भूमि उपयोग संबंधित प्रकरणों को मिशन मोड में निस्तारित किया जाए। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित करें बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों /परिवारों को दी जाने वाली राहत सामग्री की क्वांटिटी तथा क्वालिटी में किसी प्रकार की कंप्रोमाइज ना करें। हर घर झंडा अभियान के अंतर्गत भारत ज्ञान शांत तिरंगा को प्रत्येक घर पर फहराया जाए इससे स्वयंसेवी संगठनों आदि को भी जोड़ा जाए काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव 9 अगस्त 2024 को समारोह पूर्वक मनाया जाए। पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखें। टॉप 10 अपराधियों की सूची थानों में लगाई जाए तथा नकल, पशु, खनन, भू- माफिया आदि पर प्रभावी कार्रवाई करें। भय मुक्त वातावरण बनाए रखें, महिलाओं की सुरक्षा पर शीर्ष प्राथमिकता दी जाए। एंटी रोमियो स्क्वाड टीम को पुनः क्रियाशील करें। जनपद स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई- संवाद सुनिश्चित करें।आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। शिकायतकर्ता की संतुष्टि शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाय। त्रिनेट अभियान का सफल क्रियान्वयन करते हुए प्रत्येक निकाय एवं ग्राम पंचायत पर इसे पहुंचाना एवं जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने जिम्मेदारियो को समझे एवं शासन की मंशा एवं प्राथमिकता के अनुरूप कार्य करें। तथा शासन के कार्यों को समय बाद रूप से आगे बढ़ाएं। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अस्वस्थ किया कि जिला प्रशासन एक जुट होकर कार्य कर रही है। और प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश स्वतंतदेव सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग /प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव,प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद,आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा जनपद स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments