Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअयोध्या सावन महोत्सव में रही सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

अयोध्या सावन महोत्सव में रही सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम


◆ इला शुक्ला को मिला तीज रानी 2024 का अवार्ड


बीकापुर अयोध्या। शुभारंभ लॉन में आयोजित अयोध्या सावन महोत्सव में कार्यक्रमों की धूम रही। दिनभर विविध कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा और शहर में एक ही मंच पर सावन से जुड़े हुए सारे कार्यक्रम और तीज त्यौहार मानना आकर्षण का केंद्र बना रहा ।

सागर कला भवन के निर्देशन में सावन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पल्लवी कुमारी, ऋषभ वर्मा और जो रिद्धिमा गुप्ता रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रेम यादव, प्रियंका गौड़, लक्ष्मी वर्मा, नैनसी प्रजापति ,नेहा तथा ऋचा अग्रवाल विजेता रहे।

इसके पश्चात् ओपन मंच पर पहली बार अयोध्या में अयोध्या तीज रानी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें अनेक महिलाओं ने सज-धज कर भाग लिया। कोऑर्डिनेटर अंशिका सिंह, आशीष कौर और स्वर्णलता शुक्ला ने प्रतियोगिता का प्रबंधन किया। जज सुषमा पांडे और रचना श्रीवास्तव ने इला शुक्ला को अयोध्या तीज रानी 2024 चुना। बेस्ट ड्रेस के लिए रिचा श्रीवास्तव, बेस्ट डांस के लिए पूजा शर्मा, बेस्ट सिंगिंग में रीता शर्मा, बेस्ट मेकअप में हिमांशी, बेस्ट टैलेंट में कुसमंजली राय तथा बेस्ट मेहंदी में रेनू को चुना गया । तीज रानी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा पाठक व विशिष्ट अतिथि डॉ. अंशु मिश्रा ने विजेताओं को अंग वस्त्र, शील्ड, क्राउन, तथा सुहाग के सामान की किट देकर सम्मानित किया ।

दोपहर में कपिल देव तिवारी और उनकी टीम द्वारा आल्हा गायन तथा राष्ट्रीय कवि दुर्गेश पांडे दुर्लभ के संयोजन में काव्य शहर का कार्यक्रम का अयोजन किया गया।  जिसमें अतिथि देवकली मंदिर महंत सुनील पाठक, पार्षद सुल्तान अंसारी, डॉ अंजनी कुमार पांडे, इंजी रवि तिवारी, तनुजा दुबे आदि ने कवियों का और आल्हा टीम का सम्मान किया ।

शाम को मुख्य अतिथि डॉ. एसके मिश्रा, महंत बृजमोहन दास, तक्षशिला अकादमी के संतोष मिश्रा, अनुराग टेक्सटाइल के अनुराग पांडे के प्रतिनिधि देवकीनंदन पांडे, डा. शेषधर पांडे , प .सत्यप्रकाश मिश्र, चंद्रयांशु जी महाराज, रामसूरत तिवारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक संध्या कजरी के रंग और अवध वासियों के संग कार्यक्रम का प्रारंभ किया । जिसमें पंडित सत्य प्रकाश मिश्रा का कजरी गायन, अंबरीश पांडे एंड टीम का कजरी गायन एवं लोक नृत्य, आराध्या गौतम की टीम द्वारा सावन का नृत्य,  स्वरूपम ग्रुप के फरीदा बानो और शिवम निषाद द्वारा लोकनृत्य तथा संजय घायल द्वारा प्रस्तुत जादू के प्रोग्राम ने  माहौल में शमा बांध दिया।

सावन महोत्सव की कमेटी के अध्यक्ष बृजमोहन तिवारी, निदेशक अंबरीश चंद्र पांडे, उपाध्यक्ष पंकज पांडे, अनुजेंद्र तिवारी, दुर्गेश पाण्डेय,विजय वर्मा, सचिव कुलदीप तिवारी, महासचिव एस बी सागर और लोक गायक विवेक पांडे, प्रबंधक अंकित उपाध्याय,उपनिदेशक अंशिका सिंह, कोषाध्यक्ष रीता तिवारी, संगठन मंत्री चंद्रशेखर तिवारी आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे तथा सभी अतिथियों का सम्मान किया ।

          कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवधी ग्लोबल कनेक्ट के विवेक तिवारी, समाजसेवी राजेश चौबे, इंदरप्रीत बेदी, दिलीप राम त्रिपाठी, सत्यदेव मिश्रा, शैलेंद्र पांडे मोनू, रंजीत यादव सुपर कॉप, पंकज पाठक, सतीश पांडे, योगेश मिश्रा, पुष्प मालती पांडे, प्रियंका शर्मा ,रश्मि सिंह, रेखा तिवारी रंजना पांडे, सुनीता पाठक, शिवानी श्रीवास्तव, प्रशांत तिवारी, राज देहाती, सोनू सांवरिया, दिव्या मौर्य, संतोष पांडे, आचार्य सूरज कृष्णा, रणविजय दास, शशि रावत, शालिनी राजपाल आदि लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments