अयोध्या । देवकाली स्थित यूरोकिड्स व नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स डे का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस कार्यक्रम की थीम “द हीरो इन मी“ रखा गया था कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रबंधक अंजली तिवारी देवा ने रिबन काटकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मास ड्रिल ,होला हूप,स्केटिंग,व योगा आदि से की गई । स्कूल की प्रबंधक अंजलि तिवारी ने बताया कि आज स्कूल में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी खेल से जोड़ा गया है उनके लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि जैसा कि आज के कार्यक्रम का पूरा थीम “द हीरो इन मी“ रखा गया है जिसका मतलब है कि सबके अंदर एक हीरो मौजूद है। अंजलि तिवारी ने बताया कि आज बच्चों द्वारा रिले रेस, होपिंग द बनी रेस,बर्स्ट द बैलून, हेल्प योर पार्टनर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके साथ-साथ अभिभावकों ने टग ऑफ वार प्रतियोगिता का खूब आंनद उठाया। प्रतियोगिता के बाद “हर बच्चा विजेता है“ के नियम को ध्यान में रखते हुए सभी को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल की शिक्षिकाओं का भी बहुत अहम रोल रहा।