बसखारी अंबेडकर नगर। बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो परिवारों के बीच चले लात घूसे में चोटिल बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में मृतक बालिका के पिता की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रामडीह सराय गढ़ा का बताया जा रहा है। जहां पर बीते दो अगस्त को कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र आर्यन पुत्र सुभाष चंद्र व दिव्यांशु पुत्र विक्रम निवासी रामडीह सराय गढ़ा के बीच स्कूल में विवाद हो गया था।जिस पर आर्यन ने अपनी मां सुनीता देवी को दिव्यांशु के साथ हुए विवाद के बारे में बताया।तो सुनीता देवी व उनकी बेटी खुशबू विक्रम के घर शिकायत करने के लिए पहुंची। आरोप है कि शिकायत के दौरान आलोक पुत्र विक्रम व विजय पुत्र जंग जीत ने सुनीता व बालिका खुशबू(13वर्ष) की लात घूसों से पिटाई करने लगे। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया। लेकिन तीन अगस्त को अचानक खुशबू की तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर परिजनों ने पहले आजमगढ़ व इसके बाद सीएचसी बसखारी इलाज के लिए ले गए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी बालिका की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज सदरपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं इस मामले में मृतक बालिका के पिता सुभाष चंद्र ने आलोक व विजय के ऊपर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने के साथ संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।