◆ एस पी ने एक उप निरीक्षक व दो सिपाही को किया लाइन हाजिर
जलालपुर अम्बेडकर नगर। शिथिलता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने जलालपुर कोतवाली में तैनात एक उप निरीक्षक व दो सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
विदित हो कि कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ रोड स्थित एक विद्यालय के पास बीते सप्ताह एक छात्रा पर कुछ शोहदों ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिससे आहत छात्र के परिजन ने पुलिस को तहरीर देकर शोहदों को सबक सिखाने का शिकायत किया था। कोतवाल ने कस्बा मे तैनात कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक सचिव कुमार मौर्य, सिपाही जितेंद्र कुमार व रजत कुमार को कार्यवाही का जिम्मा सौपा था, लेकिन उक्त तीनों पुलिसकर्मियों ने शोहदों को पकड़ने में लापरवाही दिखाई इससे नाराज पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया। इस प्रकरण की जांच करने आए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव ने पीड़ित छात्रा को बुलाकर बयान दर्ज किया बयान में छात्र ने बताया कि मैं मुकदमा नहीं दर्ज कराना चाहती। अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्रा के बयान के आधार पर शोहदों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।