जलालपुर अंबेडकर नगर। हाई टेंशन के तारों के आपस में टकराने से गांव के बिजली उपभोक्ताओं के घरों में बिजली कहर बनकर टूट पड़ी। जहां लोगों के मीटर तार आदि जल के नष्ट हो गये वहीं तीन बच्चे बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पावर हाउस के पास रोड को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोड को जाम से खुलवाया। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की है। उक्त गांव में बेलऊवा फीडर से विद्युत सप्लाई होती है। जहां बीते बुधवार को तार ढीले होने की सूचना विभाग को दी गई थी लेकिन विभाग ने खाना पूर्ति करते हुए तारों को टाइट नहीं किया और छोड़ दिया।
गुरुवार लगभग नौ बजे पुनः वे तार आपस में टकरा गये और गांव में बिजली उपभोक्ताओं के घर बिजली कहर बनकर टूट पडी। जिससे लोगों की केविल, तार, मोटर आदि सब जलकर नष्ट हो गई । वहीं बिजली की चपेट में आने से सत्यम 10 वर्ष, मुकेश 28 वर्ष, कुमकुम 17 वर्ष घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल सत्यम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मुकेश और कुमकुम का स्थानीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस पहुंचकर अकबरपुर मालीपुर रोड को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची मालीपुर पुलिस ने समझाते बुझाते हुए रोड को खाली कराया। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। गांव के राम सवारे का मीटर जल गया। मनोज, सुजीत, सत्यदेव, विक्रम, मोहित, आदि लोगों की लाइट खराब हुई तथा फिरतू चौहान का मोटर जल गया।सूचना पर पहुचे एसडीओ व जेई ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए लाइनमैन उमाशंकर को हटा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ