Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याट्रक की किस्तें न देनी पड़े, इसलिए साथियों संग की थी बहनोई...

ट्रक की किस्तें न देनी पड़े, इसलिए साथियों संग की थी बहनोई की हत्या


◆ थाना इनायत नगर क्षेत्र में मिले शव के मामले में तीन हत्यारोपी गिरफ्तार


अयोध्या। थाना इनायत नगर क्षेत्र के किसान इण्टर कालेज के बगल झाडियों में मिले शव के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का मास्टर मांइड मृतक का साला है। मृतक के पास दो ट्रक थे। जिन्हें लोन सुरक्षा योजना के तहत फाइनेंस कराया गया था। लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर आगे की किस्तें नही देनी पड़ती है। जिसको लेकर आरोपी ने साथियों के साथ अपने बहनोई बृजेश यादव की हत्या कर दी।

मामले में पुलिस ने रिंकू यादव उर्फ सुजीत पुत्र सुबेदार यादव निवासी ग्राम जिलौंदीपुर भदोखर, सचिन यादव पुत्र केशवराम यादव निवासी ग्राम गंजा व अभिषेक यादव पुत्र राजबली यादव निवासी ग्राम टोनिया रामापुर थाना कैण्ट को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक अवैध पिल्टल ,दो कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डई औरा कार बरामद की गई है।

प्रेस वार्ता में एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र में 29 जुलाई को झाडियों में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान बृजेश यादव के रुप में हुई थी। अग्रिम विवेचना के दौरान यह सामने आया था कि घटना को उस जगह नहीं किया गया। इसको कहीं और अंजाम देने के बाद शव को वहां फेक दिया गया। जिससे शव की पहचान न हो सके। जिसमें इनायत नगर पुलिस तथा स्वाट टीम को सफलता मिली है। तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। मृतक बृजेश यादव का साला रिंकू यादव इस मामले में मुख्य अभियुक्त है। उसके साथ सचिन यादव व अभिषेक यादव इसमें शामिल थे। रिंकू यादव व बृजेश यादव ने मिलकर दो ट्रक खरीदे थे। जिसमें लोन लेकर ईएमआई करवाई गई थी। जिसका बीमा कराया गया था। जिससे बृजेश को मारने की साजिश रची। जिससे बीमे के माध्यम से इन्हें ईएमआई न देनी पड़े व उससे यह आगे का व्यवसाय कर पायेगे। घटना में प्रयुक्त वाहन तथा असलहे को बरामद कर लिया गया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments