Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याकावंड़ यात्रा मार्गो पर जो भी निर्माण कार्य चल रहे है उसे...

कावंड़ यात्रा मार्गो पर जो भी निर्माण कार्य चल रहे है उसे शीघ्र पूरा करें – जिलाधिकारी

Ayodhya Samachar


◆ जिलाधिकारी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण


◆ व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाने का दिया निर्देश


अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कांवड़ यात्रा व श्रावण झूला मेला की तैयारियों को लेकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्फटिक शिला पार्किंग स्थल पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था नही है। जिस पर अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि स्थल पर एलईडी, हाईमास्क लाइट लगाकर स्थायी विद्युत व्यवस्था करने तथा एडीएम सिटी को अस्थायी प्रकाश व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। साकेत पुल के दाहिने पार्किंग स्थल जाने वाले मार्ग पर गड्ढों को समलत करने का निर्देश दिया। बूथ नम्बर 4 पुल के नीचे एनएचएआई द्वारा अण्डर ग्राउण्ड विद्युतीकरण करने हेतु गड्ढा खोदने का कार्य किया जा रहा है, जिसको शीघ्र पूर्ण कर दिया जायेगा। उन्होंने एनएचएआई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा, श्रावण झूला मेले के दृष्टिगत उक्त आवागमन मार्ग को अनावश्यक रूप से बाधित न करें। हलकारा का पुरवा निकट आदित्य भवन के पास कई पेड़ों की डालियां सड़क पर लटकी हुई है, जिससे कांवड़ यात्रियों के वाहन को आवागमन में कठिनाई होगी, नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि कटाई छटाई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण आख्या प्रस्तुत करें। परिक्रमा मार्ग निकट बड़ा भक्त माल के निर्माणाधीन भवन के पास सड़क की पटरी पर गड्ढा खुदा हुआ है और गिट्टी भी रखी हुई है जिस पर सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-4 द्वारा बताया गया कि जीएचबी कार्य शीघ्र करा दिया जायेगा। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि जल्दबाजी में काम न करें। कार्य मानक की विशिष्टियों के अनुरूप कराया जाय। अन्य बरसात के समय मार्ग बैठ जायेगा और गड्ढा दिखेगा। कार्य की गुणवत्ता मानक की विशिष्टियों के अनुरूप न पाये जाने पर व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा मार्ग व मेला क्षेत्र में जहां-जहां बरसात के कारण गड्ढे हो गये है उन्हें तत्काल ठीक करवायें तथा जहां-जहां सम्बंधित विभाग द्वारा यात्रा मार्गो पर जो भी निर्माण कार्य चल रहे है शीघ्र पूरा करें जिससे कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि जहां-जहां जलभराव, गंदगी आदि की समस्या हो उसका भी समाधान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पंचकोसी मार्ग श्रीराम पैलेस के पास दो जर्जर विद्युत पोलो को हटवाने तथा ढीले तारों को ठीक कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दिये। जिलाधिकारी ने मणि पर्वत क्षेत्र की सुरक्षा व मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम व बैरीकेटिंग तथा सीसीटीवी कैमरे को लगाने एवं जहां-जहां मार्ग समतल नहीं है उसको समतल करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर-मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात अयोध्या प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम प्रदीप वर्मा, उप खण्ड अधिकारी अधिकारी विद्युत नवनीत सिंह, सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-3 पी0के0 रस्तोगी व विकल्प कनौजिया, सहायक मेला अधिकारी कौशल श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments