अयोध्या। सोशल मीडिया पर समाजिक विद्वेष पैदा करने के लिए अयोध्या से जुड़ा फर्जी वीडियो डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में थाना राम जन्म भूमि में 9 जून को मुकदमा दर्ज किया गया था। युवक ने मंदिर में प्रवेश को लेकर समाजिक विभेद फैलाने की नियत से फर्जी वीडियो पोस्ट किया था। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने आरोपी शान-ए-आलम निवासी भोट, थाना भोट रामपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए आरोपी का मोबाइल नं प्राप्त किया तथा उसकी लोकेशन रामपुर मिलने पर उसे गिरफ्तार किया।
एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में अयोध्या की भ्रामक वीडियो डालकर अशांति उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही थी। जिसमें रामजन्मभूमि में एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसमें प्राप्त तहरीर में रामजन्मभूमि को लेकर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने से लोगो के आहत होने की बात कही गयी थी। जिसमें मुख्य आरोपी शान-ए-आलम को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को किसने इस तरह की वीडियो डालने के लिए प्रेरित किया। इसकी जांच की जा रही है। इसी तरह की किसी अन्य जगह की वीडियो को जनपद अयोध्या की वीडियो बनाकर प्रस्तुत करने पर कोतवाली अयोध्या में चार मुकदमें, कोतवाली नगर व थाना रामजन्मभूमि में एक-एक मुकदमा पंजीकृत है। जो भी इस तरह की भ्रामक पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।