Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपुलिस अधीक्षक की अनोखी पहल, शुरु किया आपरेशन तलाश

पुलिस अधीक्षक की अनोखी पहल, शुरु किया आपरेशन तलाश

Ayodhya Samachar


◆ पिछले दस वर्षों में 246 गुमशुदा व 28 अपहृत लोगों की ,की जायेगी तलाश


अम्बेडकरनगर। वर्षों से परिजनों से बिछड़े लोगो को मिलाने के लिए  पुलिस अधीक्षक  ने  एक अनोखी पहल शुरू की है। इसके लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन तलाश’  शुरू किया है। जिसके माध्यम से पिछले 10 वर्षों में गुमशुदा और अपहृत लोग जो अब तक नही मिल सके है और ऐसे केसों की विवेचना लगभग समाप्त हो चुकी है उनको तलाश जाएगा । जिले में 274 ऐसे मामले दर्ज है जिन मामलों में गुमशुदा या अपहृत व्यक्ति को पुलिस अब तक तलाश नही कर पाई है। इनके परिजन भी उनके मिलने  की आशा खो चुके है या फिर कहिए कि उम्मीद खो चुके है । ऐसे परिवारों की आशा और उम्मीद को पूरा करने का जिम्मा पुलिस ने उठाया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में जिले 246 गुमशुदा और 28 अपहरण के मामले में बरामदगी नही हो सकी है और बिवेचना भी लगभग समाप्त हो चुकी है। अब एक बार फिर  इनको खोजने के लिए ऑपरेशन तलाश अभियान शुरू किया गया है। ऑपरेशन तलाश अभियान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय निर्देशन  व सीओ टाण्डा के पर्यवेक्षण में चलेगा। ऐसे लोगो के परिवारों को रविवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन बुलाया गया था, उनसे  बातचीत की गई है।  जिले के 274 लोगो का डोजियर बनाकर विभिन्न पोर्टलों पर अपलोड कर तलाश की जाएगी।  केंद्र सरकार के पोर्टल, राज्य व अन्य राज्यो के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा  बाल सेवा केंद्रों, मानसिक रोग इलाज सेंटरों पर भेजा जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए डीसीआरबी, सर्विलांस सेल और मीडिया सेल को लगाया गया है,इनके जरिए अभियान का संचालन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन से भी इसे करने का निर्देश समय समय पर आते रहते है लेकिन जिले में इसे एक अभियान के रूप में शुरू किया जा रहा है। सबकी प्रार्थनाओं और प्रयासों  ऐसे परिवारों को आस को पूरा किया जाएगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments