अयोध्या। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने हाइवे पर अवैध कट को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। शहर में चलने वाले ई-रिक्शा के रूट निर्धारण के लिए यातायात तथा पुलिस विभाग को निर्देशित किया है।
बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी रितु सिंह ने जिलाधिकारी बताया कि हाईवे पर अवैध काटन कर डिवाइडर खोले गए हैं जिसके कारण एक्सीडेंट्स ज्यादा होते है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध को कट्स को बंद करने के निर्देश दिए। आरटीओ द्वारा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर 5000 की प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने का प्रावधान है।
बैठक मे जनपद की सड़क दुर्घटनाओं की अद्यावधिक तुलनात्मक समीक्षा, जनपद की सीमांतर्गत मार्गवार दुर्घटनाओं की समीक्षा, तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटना की जाँच संयुक्त रूप से समस्त स्टेक होल्डर विभागों के नामित प्रतिनिधियों द्वारा प्रारूप पर करते हुए आख्या की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा इसी क्रम में रोड सेफ्टी पॉलिसी के रोड इंजीनियरिंग से सम्बधित ब्लैक स्पाट्स, ट्रैफिक फीमिंग मेजर्स, आदि बन्धुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने में विभिन्न श्रेणी के मार्गों पर सकरी पुलिया के चौड़ीकरण की तथा चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत न होने की दशा में सकरी पुलिया पर समुचित साइन बोर्ड, रोड मार्किंग, डेलीनेटर, प्रकाश व्यवस्था लगाये जाने, मागों पर ओवर स्पीडिंग रोकने हेतु एएनपीकार, स्पीड कैमरा तथा ओवर लोडिंग रोकने हेतु के-इन-मोशन ब्रिज स्थापित किये जाने, मार्गों को किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने इत्यादि की समीक्षा किया।