अयोध्या। साहबगंज सीतापुर आंख के अस्पताल के सामने स्थित शिव हनुमान मंदिर की पुर्नस्थापना की मांग को लेकर पंचायती मंदिर के सदस्यों, अधिवक्ताओं तथा हिन्दु संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि अयोध्या शहर में स्थित सीतापुर आंख अस्पताल के तिराहे पर लगभग 40-50 वर्ष पूर्व प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की स्थापना पंचायती मंदिर द्वारा की गई थी। राम पथ निर्माण चौड़ीकरण में स्थापित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर को कुछ समय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हटा दिया गया था। प्राचीन शिव हनुमान मंदिर से भक्तों की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हुई है। मंदिर के उत्तर दिशा में कुछ भूमि खाली है। इस खाली भूमि में शिव हनुमान मंदिर की स्थापना हेतु व्यवस्था की जाने की मांग की।
इस संबंध में मंदिर के सदस्य कारण श्रीमान जी से वह अपर जिला अधिकारी नगर से पूर्व में मिले थे इस दौरान मंदिर की पुनर्स्थापना को लेकर आप ने बातें विस्तार से रखी गई, ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में अधिवक्ता राकेश वैद्य सदस्य पंचायती मंदिर, अधिवक्ता मनीष पांडेय, अधिवक्ता राजीव शुक्ला, अनुभव जायसवाल, अंकित वैद्य, मुकुल वैद्य, संयम कृष्णा, आयुष वैद्य, केशव लाल वैद्य, आनंद किशोर भोलानाथ वैद्य, राजेंद्र प्रसाद वैद्य, लाल जी वैद्य, गोपाल, विमल किशोर रामबाबू, रामकुमार,तारकेश्वर नाथ, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।