◆ पार्षदों की अध्यक्षता में होगा स्वच्छता समितियों का गठन
अयोध्या। अयोध्या नगर निगम स्वच्छता को लेकर राम का घर महाअभियान चलाएगा। जिसकी शुरूआत मंगलवार को महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने की। अभियान के तहत हर वार्डों में वालंटियर जोड़े जाएंगे तथा वार्ड पार्षदों की अध्यक्षता में स्वच्छता समितियों का गठन किया जाएगा। अभियान में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए नगर निगम के वार्डों में रथ चलाया जाएगा। जो लोगों को जागरूक करेगा। वालंटियर को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपने वार्डों में स्वच्छता और विकास के मानकों को सफलतापूर्वक लागू कर सकें। अभियान में अन्य 12 विषय भी समायोजित किए गए हैं। जिसमें स्वच्छता प्रहरी, पथ प्रदर्शक, नव उद्यमी सहायक विशेषज्ञ, योजना त्वरित लाभ विशेषज्ञ, भूमि उर्वरता विशेषज्ञ, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण और पुलिस आधुनिकीकरण विशेषज्ञ, मार्ग निर्माण विशेषज्ञ, पेयजल विशेषज्ञ, स्वास्थ्य सुरक्षा विशेषज्ञ, विदेशी दूतावास समन्वयक विशेषज्ञ, निजी क्षेत्र रोजगार विशेषज्ञ, पर्यटन विशेषज्ञ शामिल हैं।
इस महाअभियान को लेकर सर्किट हाउस में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता की। उन्होंनें अयोध्या वासियों से अपील की कि वे इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।