◆ अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग निस्तारण का दिया निर्देश
अयोध्या। सोहावल तहसील सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में एसएसपी राजकरण नय्यर, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं को सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालय में आता है, इसलिये जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय।
तहसील सोहावल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विकास खण्ड मसौधा के ग्राम कैल के ग्रामवासी द्वारा बटवारा पत्रावली में तामील नोटिस विगत तीन वर्ष में न जारी होने के कारण अग्रिम कार्यवाही न हो पाने की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने उपजिलाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम मीरपुर कांटा के निवासी द्वारा दाखिल खारिज करने का आदेश खतौनी में दर्ज कराने के अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सोहावल को कार्यवाही के निर्देश दियें। इसी क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व, पुलिस, पैमाइश, बटवारा, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड आदि संबंधित मामलों पर शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापरक समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये।
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 163 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। शेष 160 प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सोहावल को दिया।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ती के पश्चात तहसील परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने सहजन का पौधा तथा एस.एस.पी. ने आम के पौधे का रोपण किया गया।