अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय व एरा विश्वविद्यालय लखनऊ के बीच शैक्षिक गतिविधियों के लिए अनुबंध किया गया है। अविवि की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल व एरा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो. अब्बास एम मेंहदी के मध्य अनुबंध का आदान प्रदान किया गया। दोनों के बीच तीन वर्ष का करार होने से विद्यार्थियों व शिक्षकों को एक दूसरे के यहां हो रहे अनुसंधान, प्रशिक्षण व अन्य नवाचारों से परिचित होने का मौका मिलेगा। इससे इनके लिए रोजगार के अवसर बनेंगे।
इस अनुबंध पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि परिसर के बायोकमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉली व अन्य साइंस के विभागों के छात्र-छात्राओं सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही शैक्षिक गतिविधियों का आदान-प्रदान होगा। जिससे विद्यार्थियों में कौशल विकसित होने के साथ वे कॅरियर का चुनाव आसानी से कर सकेंगे।
एरा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति अब्बास एम मेंहदी ने कहा कि दोनों संस्थानों के मध्य एमओयू होने से शैक्षिक गतिविधियों में तेजी आयेगी। अनुसंधान, परियोजना व प्रशिक्षण में दोनों संस्थान साथ में कार्य करेंगे। इसके अलावा समय समय पर संगोष्ठी, कार्यशाला व प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इसका लाभ दोनों संस्थानों को मिलेगा।
इस अनुबंध से पहले एरा विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. अनु चन्द्रा व अविवि के कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र के बीच समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। मौके पर प्रो. नीलम पाठक, डॉ. पीके द्विवेदी, डॉ. तबरेज जफर, डॉ. एम सलमान खान, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ. मणिकांत त्रिपाठी मौजूद रहे।