जलालपुर अम्बेडकरनगर। एक पेड़ मां के नाम, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह के सानिध्य में ग्राम सभा उसरहा में पौधा रोपण का कार्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे गांव के लोगों ने भी बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। उपजिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि वृक्ष है तो जल है,और जल है तो धरती पर जीवन है। इस अभियान के तहत सभी को कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि आने वाले पीढ़ियों को खुशहाली मिल सके। उक्त कार्यक्रम का आयोजक एवं संचालन अरविंद कुमार मौर्य एंव ग्राम प्रधान- देवेन्द्र कुमार निषाद ने किया। मौके पर सुरेश चन्द्र मौर्य,उमापति, अनिल,अनुभव,चंद्रभान,राममिलन आदि लोगों के अथक प्रयासों से बृक्षारोपण का कार्य सफल हुआ