अंबेडकर नगर । भाजपा की विधान सभाओं में चल रहे मतदाता सम्मान और अभिनंदन की अंतिम कार्यक्रम गुरुवार को कटेहरी विधान सभा की भीटी के एक मैरेज लॉन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि मतदाताओं की ही समर्थन और आशिर्वाद से प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार सत्तारूढ़ है। कहा कि भाजपा के बूथ से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ता ही अपने अथक परिश्रम से मतदाताओं का एक एक मत बूथों पर लाकर डलवाते हैं।लोकसभा चुनाव में विपक्ष के भ्रामक प्रचार और झूठे आश्वासन से ही भाजपा के विपरीत परिणाम आया। मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में जिस प्रकार से मतदान किया उसके लिए हमारे मतदाता अभिनंदनीय हैं। कहा कि मतदाताओं को मन छोटा करने की जरूरत नहीं है। भाजपा मतदाताओं के समस्या की समाधान के लिए सदैव तत्परता से कार्य करती रहेगी।कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समर्पित होकर देश हित में कार्य कर रहे हैं,उसी से देश की विश्व में सम्मान बढ़ा है। मतदाताओं की आशिर्वाद ने ही तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की संघर्ष व सक्रियता पार्टी को आने वाले उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलायेगा।कहा कि देश और प्रदेश की प्रगति एवम विकास के लिए कार्य करने वाली भाजपा के समर्थन में एक जुट होकर मतदान करने की आवश्यकता है। कहा कि कटेहरी विधान सभा के उप चुनाव में मतदाताओं के समर्थन और सहयोग से भाजपा प्रत्याशी इस बार चुनाव जीतेगा। संचालन मण्डल महामंत्री गंगा प्रसाद वर्मा ने किया।
जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष रमा शंकर सिंह,भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव,जिला मंत्री संजय सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू,सुधा वर्मा, ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डाक्टर रानावीर सिंह,आदित्य शुक्ल,डाक्टर के के मिश्र,अमित पाण्डेय, अंकित पाण्डेय,रणजीत वर्मा,मण्डल अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव,दिलीप तिवारी,कुलदीप सिंह,अमरजीत मौर्य,सुभाष वर्मा,राजेश पाण्डेय,ओम प्रकाश उपाध्याय,अंकित मंडेला,राम सूरत वर्मा,राजमणि सिंह,सीतांशु तिवारी,अभिनव पाण्डेय,पंकज सैनी,समेत बड़ी संख्या में मतदाता शामिल रहे।