मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायत नगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 47 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें मात्र तीन मामलों का तत्काल निस्तारण हो सका।
शनिवार को इनायत नगर थाने पर अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में ग्राम प्रधान मवई खुर्द मालती देवी ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गाटा संख्या 672 रकबा 0.042 नवीन परती भूमि के खाते में दर्ज है जिसके पूर्वी किनारे से रास्ता बनवाने हेतु पुलिस बल का सहयोग मांगा। जिस पर अपराध निरीक्षक द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को पुलिस बल के साथ मौके पर जा कर विवादित भूमि को चिन्हांकित कराने की बात कही। इनायत नगर थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में क्षेत्र से 13 शिकायतें पेश हुई जिनमें मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। कुमारगंज थाने पर नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में क्षेत्र से 16 शिकायतें पेश हुई जिनमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। खंडासा थाना पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में क्षेत्र से 18 शिकायतें पेश हुई जिनमें 2 शिकायत का निस्तारण करा दिया गया है। थाना समाधान दिवस में पेश शिकायतों के निस्तारण हेतु संयुक्त टीम गठित कर समय अवधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कराए जाने का निर्देश दिया गया।