◆ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंच की जॉच
जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर मे बीते मंगलवार को एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई कर राहत की सांस भी नही ले पाया था कि गुरुवार को एक अन्य निजी चिकित्सालय में प्रसूता की आपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी। मामला जलालपुर के मंगुराडिला में स्थित एक निजी चिकित्सालय का है। जिसका संचालन जिले के मेडिकल कालेज में ईएनटी विभाग के चिकित्सक डाक्टर अंकित सिंह द्वारा किया जा रहा है। बृहस्पतिवार दिन में जलालपुर कोतवाली के अल्लीपुर गाँव निवासी सूबेदार की पत्नी सीमा यादव 35 वर्ष को समय पूर्व प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ऑपरेशन के बाद जुड़वा बच्चे पैदा हुए। बच्चे काफी कमजोर थे जिन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया। इधर प्रसूता की तबियत अचानक खराब होने लगी।अस्पताल मे खून की कमी के कारण प्रसूता को परेशानी होने लगी जिसे अस्पताल में खून दिया गया मगर हालत में सुधार न होने के कारण मेडिकल कालेज रिफर करना पड़ा । मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते मे ही प्रसूता की मौत हो गयी।
कोई कार्रवाई नही चाहते पीड़ित
प्रसूता की मौत के मामलें में मृतका के परिजनों ने इस सम्बंध में कोई शिकायत नहीं किया और शव का अंतिम संस्काए कर दिया। बताया जाता है कि मृतका के पति सूबेदार की यह दूसरी पत्नी थी इस से पूर्व भी सूबेदार की पहली पत्नी की प्रसव के पश्चात असामयिक मौत हो गयी थी। उधर मेडिकल कालेज में भर्ती जुड़वा नवजात बच्चों का मेडिकल कालेज के विशेष वार्ड में इलाज चल रहा है।घटना के बाद शुक्रवार को अस्पताल का जांच करने पहुची टीम ने बारीकी के साथ निरीक्षण किया । इस टीम मे नोडल अधिकारी डा० मार्कंडेय प्रसाद, डा०गौतम मिश्रा,अधीक्षक डा० जयप्रकाश शामिल रहे।