जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीते दिवस शिवम कालोनी स्थित श्यामा मेमोरियल अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की हुई मृत्यु के मामलें में जलालपुर पुलिस ने नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की तहरीर पर अस्पताल के संचालक के विरुद्ध भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। स्वास्थ्य केन्द्र नगपुर के अधीक्षक डा. जयप्रकाश ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात श्यामा मेमोरियल हास्पिटल वाजिदपुर में प्रसूता को भर्ती कराया गया गया था जहांऑपरेशन के उपरांत प्रसूता आशु गौड़ पत्नी राजू गौड़ 22 वर्ष की असामयिक मृत्यु होगयी। जिसकी सूचना पर नोडल अधिकारी डाक्टर मार्कण्डेय प्रसाद,तहसीलदार संतोष कुमार व सीओ देवेंद्र कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्यामा मेमोरियल हास्पिटल का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि हास्पिटल का पंजीकरण तो है लेकिन चिकित्सालय को ओपीडी व आईपीडी की अनुमति प्राप्त है परन्तु पंजीकरण पत्र में शल्य चिकित्सा की कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई है। जिस से स्पष्ट हो गया कि चिकित्सक द्वारा नियम के विरुद्ध शल्य कार्य किया गया। जिसके बाद हास्पिटल को सील कर दिया गया। श्यामा मेमोरियल हॉस्पिटल डाक्टर विवेक वर्मा द्वारा संचालित किया जा रहा था। तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल के संचालक डाक्टर विवेक वर्मा के विरुद्ध भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम की धारा 15(2)(बी) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दीगयी है।
सीएमओ ने कहा होगी कड़ी कार्यवाही
श्यामा मेमोरियल हॉस्पिटल वाजिदपुर के संचालक विवेक कुमार वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद अब विभागीय कार्रवाई भी होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राजकुमार ने बताया कि विभाग की तरफ से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है जल्द ही आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी।
परिजन कार्यवाही न चाहकर किया समझौता
प्रसूता की मौत के बाद परिजन शव को घर पर रख कर मृतका के माता पिता के आने का इन्तजार कर रहे थे गुरुवार की सुबह मृतका के माता पिता घर पहुंचे । दोनों पक्षों के बीच हुई बात चीत के बाद सहमति बन गयी और पोस्टमार्टम नही कराने को तैयार हुए ।मायके व ससुरालीजन ने इस कि लिखित सूचना जलालपुर कोतवाली को दे दी गयी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। परिजनो ने शव का दाह संस्कार कर दिया गया।