अम्बेडकर नगर। राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा मिशन शक्ति सन्दर्भ में पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए किया गया। कार्यक्रम में जहाँगीरगंज थाना के उपनिरीक्षक अजीत कुमार चौधरी एवं कांस्टेबल कु. सरस्वती द्वारा मिशन शक्ति से सम्बंधित विभिन्न हेल्पलाइनों के विषय में छात्र छात्राओं को विस्तार से बताते हुए आने -जाने के मार्ग पर अराजक तत्वों एवं ऐसे ही अन्य स्थानों विद्यालय आदि में हो रहे शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न/अनुचित व्यवहार से बचाव हेतु प्रयोग किये जाने वाले हेल्पलाइनों के बारे में बताया गया। महिला कांस्टेबल सरस्वती ने हेल्प लाइन 1930–साइबर क्राइम,1090–वुमेन पॉवर हेल्प लाइन,181–घरेलू हिंसा, 1076– मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,112-पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन,102-स्वास्थ्य सेवा और 108-एम्बुलेंस सेवा सन्दर्भ में बच्चों को जागरूक किया।इस अवसर पर शिक्षक मुकेश कुमार और रामजतन वर्मा आदि उपस्थित रहे।