जलालपुर अम्बेडकर नगर। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद फरार चल रहे तीन आरोपियों के विरुद्ध कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बुधवार को कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने आरोपियों के घर पहुंच अदालती नोटिस को उनके घर पर चस्पा कर दिया। प्रकरण कोतवाली के चिलवनिया गांव का है। बीते 5 दिसंबर को गांव निवासिनी दलित निर्मला देवी की तहरीर गांव निवासी पिंटू,गंगाराम,कल्लू,सूरज व जावास के विरुद्ध एससी/ एसटी, बलवा ,घर मे घुस कर मारपीट समेत आधादर्जन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।किन्तु विवेचना के समय से ही अलापुर थाना के निहु सराय हिसामुद्दीन पिपरा निवासी शैलेन्द्र उर्फ जावास,गंगा राम और सूरज लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन लोगों की काफी तलाश किया किन्तु इन का कहीं पता नहीं चला। थक हार कर विवेचक सीओ जलालपुर ने अदालत का रुख किया अदालत के आदेश पर उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई बुधवार को पुलिस ने शुरू कर दी और आरोपियों के घर पहुंच कर अदालत की नोटिस चस्पा कर दी। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि नोटिस चस्पा के बावजूद यदि आरोपी हाजिर नहीं होते हैं तो कुर्की कर दी जायेगी।