आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।
बता दे कि रामनगर बाजार स्थित नेशनल हॉस्पिटल में सीज होने के बाद भी अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। इस बात का लोगों को और अधिकारियों को तब जानकारी हुई जब अस्पताल में भर्ती प्रसूता की मौत हो गई थी। आनंद-फानन में आलापुर उप जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उक्त अस्पताल को दोबारा सील किया गया और अस्पताल के संचालक के पिता को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो उठी।
जहांगीरगंज सीएचसी प्रभारी उदय चंद यादव के नेतृत्व में जहागीरगंज देवरिया बाजार पदुमपुर राजेसुल्तानपुर सिंगलपट्टी गडवल सहित दर्जनो छोटी बड़ी बाजारों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कई अस्पतालों को सीज किया गया और सीज किए गए अस्पतालों को देखा गया और संबंधित अस्पताल संचालकों को सख्त हिदायत भी दिया गया।सघन जांच अभियान के दौरान अवैध पैथोलॉजी सेंटर, अवैध मेडिकल स्टोर, अवैध अस्पतालो में भगदड़ मची रही। दुकान बंद कर फरार नजर आए। जांच के दौरान आशीर्वाद फार्मा क्लीनिक बंगाली क्लिनिक राज अस्पताल मृत्युंजय दंत अस्पताल को सील करने की कार्रवाई पूरी की गई।