Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअभाविप के स्थापना दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी

अभाविप के स्थापना दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी


◆ युवा चेतना सामाजिक परिवर्तन का वाहक – प्रो विक्रमा प्रसाद पाण्डेय


अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन का.सु साकेत महाविद्यालय के जेपीएन सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता शिवम मिश्रा प्रांत एसएफडी संयोजक अवध प्रांत, मुख्य अतिथि प्रो विक्रमा प्रसाद पांडेय, महानगर संघचालक अयोध्या महानगर, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, महानगर मंत्री सत्यम दुबे मानवेन्द्र सिंह जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता शिवम मिश्रा ने कहा कि इच्छा शक्ति के बल पर असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। अभाविप अपने 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है जिसमें देश के युवा राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ जुड़कर राष्ट्र का पुननिर्माण करेंगे।

मुख्य अतिथि प्रो विक्रमा प्रसाद पांडेय ने कहा कि युवा चेतना सामाजिक परिवर्तन का वाहक है। युवा आयु के आधार पर नहीं कहा जाता बल्कि कुछ कर लेने की ठान लेने वाला, असंभव को भी संभव बनाने के लिए प्रयत्नशील रहने वाला ही युवा है। समस्या को समाधान व परेशानी को अवसर में बदलने वाला युवा होता है। अभविप विवेकानंद को अपना आदर्श मानती है यह अभाविप की दूरदर्शिता का सूचक है।

महानगर अध्यक्ष डॉ आलोक सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता शैक्षिक परिसर के अंदर शैक्षिक व्यवस्था के संचालन की बात करता है वह उसे करने के लिए विद्यार्थियों की सहायता करता है।

महानगर मंत्री सत्यम दुबे ने आभार ज्ञापन किया। संचालन साकेत इकाई के मंत्री रत्नेश सिंह ने किया। संगोष्ठी में प्रांत छात्रा प्रमुख डॉ मोनिका परमार, डॉ. लोकेंद्र उमराव, डॉ अवधेश शुक्ला, डॉ प्रशान्त पांडेय, डॉ विन्ध्या कुमार, डॉ राम कुमार शुक्ला, डॉ प्रशांत पांडेय आशुतोष राणा, दुर्गेश तिवारी, अंकित भारतीय, राजवर्धन, अंश जायसवाल, प्रियांशु तिवारी ,जयप्रकाश शुक्ला, अनुराग तिवारी, यश पाठक, आयुष सिंह, कुंदन, विपिन पांडेय, अवधेश पांडेय बादल ,राजीव पाठक, जन्मेजय सिंह बाबा, राजहंस मिश्रा सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments