◆ पेयजल व जिला स्वच्छता समिति की बैठक में दिए गए निर्देश
अयोध्या। जिले के ग्रामों में ऐसे जल भराव वाले ऐसे स्थल जहां से लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ता हो, सार्वजनिक स्थल जहां जलभराव होता है, विद्यालय जहां जलभराव की समस्या है आदि की सूचीबद्व करने व योजनाबद्व रूप से समस्या का निराकरण करने का निर्देश जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पेयजल एवं जिला स्वच्छता समिति की बैठक में दिए गए।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जलभराव वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा ऐसे सभी विद्यालयों में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला स्वच्छता समिति की अनुपालन आख्याओं की समीक्षा की गयी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवीन लक्ष्य 15698 की संस्तुति एवं पूर्व वर्ष के अवशेष लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं द्वितीय किश्त दिये जाने का नियमानुसार समिति द्वारा निर्देशित किया गया। समिति द्वारा नवीन लक्ष्य 15698 हेतु ग्राम पंचायत से प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार सत्यापन कराने व पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में समिति द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में एस.एल.डब्ल्यू.एम. के तहत नवीन चयनित 331 ग्राम पंचायतों के 516 ग्रामों/ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना की संस्तुति प्रदान की गयी। जिसे अब शासन स्तर पर प्रेषित किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न नगर निकायोंध्नगर निगम में सम्मिलित ग्रामों में स्थित पंचायत भवनों व उसमे उपलब्ध संसाधनों का बेहतर सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी.पी.आर.ओ., डी.सी. मनरेगा, ब्लाक प्रमुख बीकापुर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।