Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याहर घंटे बढ़ रहा है सरयू का जलस्तर, प्रशासन ने किया बाढ़...

हर घंटे बढ़ रहा है सरयू का जलस्तर, प्रशासन ने किया बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी


◆ बाढ़ चौकियों से 24 घंटे की जा रही है निगरानी


अयोध्या। पहाड़ों पर भारी बारिश और नेपाल द्वारा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण सरयू नदी ने अयोध्या जिले के तटीय इलाकों में अपना क्षेत्रफल बढ़ा दिया है और नदी का पानी काफी दूर-दूर तक फैल गया है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सदर तहसील के पूरा बाजार और मया ब्लॉक क्षेत्र समेत सोहावल रुदौली ग्रामीण इलाकों में तटीय क्षेत्रों में बाढ़ के खतरे का अंदाजा लगाते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी की है। अयोध्या की सरयू तट के किनारे नदी ने वार्निंग लेवल 91.730 मीटर को पार कर 91.950 तक पहुंच गया है।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटे 5 सेंटीमीटर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि बाढ चौकियां बनाई गई है। पंचायत भवनों को भी तैयार रखा गया है। आपदा की स्थिति में उसे तैयार करके एक्टिवेट किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों के आगंनबाडी केन्द्रों तथा वेलनेस सेण्टर को तैयार रखा गया है। नावों की व्यवस्था हो चुकी है। गोताखोरों को चिन्हित कर लिया गया है। एक व्यापक तैयारी की जा चुकी है। वार्निंग सिस्टम की सहायता से आपदा की परिस्थिति में सबको आगाह किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राहत सामाग्री वितरण के लिए टेण्डर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। सदर रूदौली तथा सोहावल के 12 गांवों को चिन्हित किया गया है। सोहावल के एक गांव तथा रूदौली के दो गावों को चिन्हित किया गया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments