अयोध्या। जिले में दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत 10 हजार 226 लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने दी। दिव्यांग पेंशन योजना योगी सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले दिव्यांगजन को हर महीने पेंशन दिया जाता है। यह पेंशन की रकम उन लोगों को दी जाएगी, जिनकी सालाना आय 46,080 रुपये (ग्रामीण) और 56,460 रुपये (शहरी) से अधिक न हो. जिला मैजिस्ट्रेट की ओर से अप्रूव करने पर भी पेंशन दी जाएगी। योजना के तहत एक हजार रुपये की पेंशन हर महीने दी जाती है। आवेदकों को अनुदान राशि का भुगतान बजट के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
कम से कम 40 फीसदी की दिव्यांगता होनी चाहिए
इस योजना के तहत अनुदान की दर 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा, जो शासन द्वारा आवश्यकता पड़ने पर बदला जा सकता है योजना मे अगर कोई आवेदन करना चाहता है तो उसके पास आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की विधिवत वेरिफाई की गई कॉपी, बैंक अकाउंट पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
पेंशन योजना के तह आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सामाजिक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा अब यहां पर आवेदन को सही जानकारियों के साथ भरकर अपलोड करना होगा। फिर ई-पेमेंट करना होगा। आवेदन अप्रूव होने पर आपको पेंशन दिया जाएगा आप जिला कार्यालय पर भी जाकर इस योजना के तहत अप्लाई कर सकते हैं।