जलालपुर अंबेडकर नगर। विद्युत कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ता से नौ हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट लेने के मामले में जलालपुर पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर जेई और उनके ड्राइवर के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। विदित हो कि कोतवाली क्षेत्र के उसराहा गांव निवासी रणजीत ने बीते शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि बिजली विभाग के जेई राजन सोनी और उनके ड्राइवर मनीष ने बीते वर्ष 29 सितम्बर को कनेक्शन करने के नाम पर नौ हजार ऑनलाइन खाते में पेमेंट लिया। लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी इन लोगों द्वारा ना तो कनेक्शन दिया गया और ना ही पैसा वापस किया गया बल्कि और भी पैसे की मांग कर रहे हैं। उपभोक्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कडा रुख अख्तियार करते हुए तुरंत जलालपुर पुलिस को बुलाकर आदेश किया की जेई व उनके ड्राइवर के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जाए । जिस पर जलालपुर पुलिस ने दोनो के विरुद्ध 318,406 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इतना ही नहीं समाधान दिवस में बिजली विभाग से संबंधित कई शिकायतें आयी जिन पर अधिक पैसा मांगने व कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही थी जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ जलालपुर को कड़ी फटकार लगाते हुए बिल को दुरुस्त करते हुए सुधर जाने का नसीहत दिया अन्यथा कड़ी कार्रवाई का फरमान सुनाया जिससे पूरे समाधान दिवस में हड़कंप मचा रहा।