अंबेडकर नगर । लिंग आधारित भेदभाव एवं हिंसा के विरुद्ध जागरूकता लाने के लिए 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय जेंडर अभियान के अंतर्गत जनपद स्तर पर जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन पर विकास भवन सभागार में कार्यशाला /गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें किन्नर समुदाय की जोरदार भागीदारी रही । गोष्ठी का शुभारंभ करिश्मा किन्नर ने बहुत खूबसूरत गीत के माध्यम से किया। स्वास्थ्य विभाग, महिला विभाग तथा पुलिस विभाग ने अपनी बात रखी। उपायुक्त स्वतः रोजगार आरबी यादव ने लिंग भेदभाव पर अपनी स्वयं की कविता प्रस्तुत किया तथा सभी से सपोर्ट करने का अनुरोध किया। गोष्टी के बाद किन्नर महिलाओं एवं कृषकों की आकर्षक रैली निकाली गई,जिसे डी सी एन आर एल एम ने हरी झंडी दिखाई। यह रैली विकास भवन से प्रारंभ होकर पटेल नगर तिराहे से होते हुए कलेक्ट्रेट में समाप्त की गई। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने पूरे समुदाय को सपोर्ट किया तथा आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। जिलाधिकारी महोदय का सपोर्ट पाकर किन्नर महिलाएं सभी आश्वस्त नजर आई।