जलालपुर अम्बेडकरनगर। जैतपुर पुलिस ने किराये का कमरा खाली करने को लेकर हुए विवाद मे दलित की पिटाई गले की चेन व नगदी छीनने के मामलें में चार ज्ञात व एक अज्ञात लोगों के विरुद्ध एससी /एसटी ,डकैती मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जैतपुर थाना अंतर्गत ढाखा गांव निवासी राम प्रसाद ने पुलिस से शिकायत किया है कि वह अपने मकान में किराये के कमरे में रह रहे किरायेदार राम आसरे से कई माह से कमरा खाली करने को कहता रहा है।इसी बीच बीते मंगलवार को वह कमरा पुनः खाली करने की बात किरायेदार से कर ही रहा था तभी रामआसरे का पुत्र शंकर ,संतोष व उसकी पत्नी एक अज्ञात लोगों के साथ मिल कर उसे जाति सूचक गाली देते हुए लात घूसों व डंडे से पिटायी कर दिया। इतना ही नहीं विपक्षी ने गले की चेन और 2500 रूपये भी छीन लिया। और धमकी दिया कि यदि पुनः कमरा खाली करने को कहोगे तो जान से मार देंगे। मामलें में शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राम आसरे, शंकर,संतोष व रामआसरे की पत्नी समेत एक अज्ञात के विरुद्ध एससीएसटी,डकैती मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जैतपुर वंदना अग्रहरि में बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है