◆ महंत कमलनयन दास की अगुवाई में हुई तैयारी बैठक
बीकापुर, अयोध्या। भरत जी की तपोभूमि नंदीग्राम भरतकुंड में 22 से 31 अक्टूबर तक नंदीग्राम महोत्सव का अयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी बैठक मणिरामदास जी छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास जी की अगुवाई में बुधवार देर शाम भरतकुंड के भरत हनुमान मिलन मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा ऐसे कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे जो समाज की बहू बेटियों के लिए आत्मनिर्भरता और जागरूकता की बेमिसाल नजीर होंगे। हजारों महिलाओं का दुरदुरिया पूजन, इक्कीस कुंडीय श्रीराम महायज्ञ कलश यात्रा के साथ 1100 महिलाओं द्वारा जटाकुंड, शत्रुघ्न कुंड को समेटते हुए समूचे भरतकुंड परिसर की परिक्रमा कर अयोध्या होते हुए भरत हनुमान मिलन मंदिर परिसर में प्राचीन दक्षिणमुखी भरत गुफा पर संपन्न होगी।
महंत कमलनयन दास जी ने कहा कि प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति भरत जी की तपस्या पर आधारित नंदीग्राम महोत्सव में सभी को बढ़-चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। ताकि समाज में धार्मिक जागरूकता का संदेश जाये। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए वह हर स्तर से प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले नौ दिवसीय नंदीग्राम महोत्सव में कलश लेकर 1100 मातृशक्तियाँ प्राचीन दक्षिण मुखी भरतगुफा नंदीग्राम से अयोध्या सरयू का जल लाने के लिए कलश यात्रा में शामिल होंगी। कुशवाहा समाज द्वारा नंदीग्राम महोत्सव में ही भव्य लव और कुश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, श्री राम कथा, दीप महोत्सव, विराट संत समागम, अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन, भजन संध्या और संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन, उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृति केंद्र और अयोध्या शोध संस्थान द्वारा विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता व सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने बताया कि विश्व कल्याणार्थ श्री राम चरित मानस महायज्ञ इक्कीस कुंडीय होगा। हवन पूजन महायज्ञ के साथ प्रभु श्री राम व भारत के जीवन से जुड़ी विभिन्न झांकियां आस्था का केंद्र होगी। विभिन्न सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा रात्रिकालीन कार्यक्रमों के साथ-साथ हर रोज श्रद्धालु भरत चरित्र पर आधारित कथा का रसपान कर सकेंगे। बैठक में भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास ने महंत श्री कमलनयन दास जी का आरती उतार और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बैठक में नंदीग्राम महोत्सव के अध्यक्ष रमाकांत पांडेय, सुनील पाण्डेय, राकेश मिश्र, योगेश तिवारी, लक्ष्मी सिंह, सूर्यकांत पाण्डेय, पृथ्वीराज सिंह, रामप्रसाद तिवारी, सीएम यादव, हरिओम पाण्डेय, विवेक तिवारी, धर्मेंद्र वर्मा, डा दिनेश तिवारी, उमेश यादव, सत्येंद्र पांडेय, दिलीप तिवारी, संजय यादव, सुशील पाण्डेय, सभासद रामकरन मौर्य, प्रेम मौर्य, अखिलेश अग्रवाल, लक्ष्मी सिंह, एवं संतो मे प्रमुख रूप से आचार्य रविकन्त शास्त्री, गोविन्द दास, राम नारायण दास, सम्पूर्णा नंद शास्त्री, अनूप पांडे सौरभ पाण्डेय आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।