◆ सपा नेता मुलायम सिंह कुशवाहा व अवधेश यादव पूर्व महामंत्री साकेत महाविद्यालय पर है आरोप
◆ धार्मिक भावनाओं को आहत करने व सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप
अयोध्या। रामपथ का फर्जी वीडियो वायरल करके गुमराह वाले सपा नेताओ के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। विष्णुपुरी कालोनी रामनगर निवासी आयुष शुक्ला ने इसको लेकर तहरीर दी थी। जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) लगाई गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आयुष शुक्ला ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि फेसबुक पर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा की आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में एक महिला रोड पर जाते हुए दिखाई दे रही है, महिला अचानक रोड धंस जाने के कारण गड्ढ़े में गिर जाती है। वीडियो रामपथ का बताया गया है लेकिन वीडियो रामपथ का न होकर कहीं और का है। इस वीडियो को पूर्व महामंत्री साकेत महाविद्यालय अवधेश यादव ने अपनी आईडी पर शेयर करके वायरल कर दिया है। उनके इस कृत्य से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। जिससे सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ। जो जांच में फर्जी पाया गया। यह रामपथ से सम्बंधित नहीं था। इसमें दो व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना करायी जा रही है। विवेचना में मिले तथ्यो के आधार पर कार्रवाई होगी।