जलालपुर अंबेडकर नगर। तीन माह पूर्व हुए लाखों रुपए के नगदी व लाखो के जेवरात की चोरी के मामले में मुख्यमंत्री से भी शिकायत करना छलावा साबित हो रहा है आज भी कटका पुलिस इस मामले मे कुछ नही कर सकी है। चोरी का खुलासा न होने से पीड़ित काफी आहत है। कटका थाना अंतर्गत अमोला बुजुर्ग गांव निवासी अंकुर सिंह के यहाँ बीते चार अप्रैल को घर की खिड़की का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोरो ने घर के अंदर रखे दो लाख बीस हजार रुपए नगद व लगभग 10 लाख के जेवराज चुरा ले गये। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन उदासीनता के चलते आज तक चोरी का पर्दाफाश नहीं किया जा सका है । पीड़ित अंकुर सिंह कटका के पुलिस की कार्य प्रणाली से निराश है । अब चोरी के वारदात को पूरे तीन माह बीत चुके लेकिन पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नही कर सकी है। इस घटना का खुलासा न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है। जबकि पीड़ित ने 15अप्रैल को मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी थी। पीड़ित ने यह भी बताया कि बसखारी पुलिस द्वारा एक आरोपी को पकड़ा गया था जिसमे सामान की शिनाख्त हेतु बुलाया गया परन्तु बिना शिनाख्त कराये आरोपी को 151के तहत कार्यवाही कर छोड़ दिया गया। अगर पुलिस शिनाख्त करवायी होती तो हो सकता था मामले का खुलासा हो जाता।