अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्रत्यावेदनों पर विचार हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों पर संबंधित तहसील से जांचोपरांत उपजिलाधिकारी की जांच आख्या के साथ प्राप्त आवेदन पत्रों तथा निरस्त आवेदन पत्रों पर आवेदनकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र/प्रत्यावेदनों पर चर्चा करके नियमानुसार आवेदनों निस्तारण किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से स्वीकृत आवेदनों से सम्बंधित लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध धनराशि को नियमानुसार क्रम से शीघ्र भेजने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों के सापेक्ष बजट की डिमांड भी शासन को भेजने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने योजना के अन्तर्गत प्राप्त दावों की सम्बंधित लेखपाल को गम्भीरता से शासनादेश के अनुरूप विधिवत परीक्षण कर समय से रिपोर्ट तैयार कर तहसील को भेजने तथा सम्बंधित तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार प्राप्त रिपोर्ट की क्रॉस चेकिंग कराकर समय से जनपद स्तर पर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये और फिर जनपद पर नियमानुसार परीक्षण कर स्वीकृत दावों से संबंधित लाभार्थियों के खाते में योजनान्तर्गत निर्धारित धनराशि नियमानुसार अंतरित करने के निर्देश दिये। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम बीकापुर ध्रुव खडिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसडीएम सदर राज कुमार पांडेय, एसडीएम रुदौली प्रवीण कुमार यादव, एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी मौजूद रहे।