अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम को देखते हुए परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी 27 जुलाई तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मंगलवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन में प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार से समीक्षा के बाद तिथि विस्तारित की। आवासीय परिसर के स्नातक व वोकेशल स्नातक, पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग 8 जुलाई से शुरू होगी। इससे पहले 4 जुलाई तक अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट पर अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।
आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि स्नातक परीक्षा परिणाम में विलम्ब को देखते हुए परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित की गई है। वहीं विवि एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में एलएलबी, एलएलएम, एमएड, बीफार्मा, डीफार्मा की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि आवासीय परिसर के स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग 08 जुलाई से शुरू कराई जायेगी। इससे पहले विषयवार मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी। स्नातक में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में यदि कोइ संशोधन करना है तो वे उसे 05 जुलाई से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर संशोधन कर सकते हैं। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी जायेगी।