Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपत्रकारों ने आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग

पत्रकारों ने आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग

Ayodhya Samachar


◆ गुरूवार को पत्रकार को मारी गई थी गोली


आलापुर अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम जयसिंह पुर निवासी पत्रकार राजकुमार मौर्य को गुरूवार की देर शाम गांव के निकट ही हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया। मालूम हो हमलवारो बदमाशों की गोली से घायल पत्रकार के शोर मचाने पर अगल बगल के लोग दौड़ पड़े लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आनन फानन में सीएचसी जहांगीरगंज भेजा जहां से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी जांघ में लगी गोली निकाली गई तथा उनका इलाज चल रहा है।घायल पत्रकार की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जिला अस्पताल में हो रहे इलाज से असंतुष्ट पत्रकार का इलाज अतरौलिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जा रही है।

इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। घायल पत्रकार के पुत्र विशाल मौर्य की तहरीर पर मुकदमे में चार नामजद एवं चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है।  गिरफ्तारी एवं कार्यवाही के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा । घटना की सूचना पाकर आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त जिला अस्पताल जाकर घायल पत्रकार का हाल-चाल लिया एवं पुलिस अधीक्षक से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की और कहा उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है देश का चौथा स्तम्भ भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस को कितना सुरक्षित माना जाए। दिनदहाड़े एक पत्रकार को गोली मारने की घटना से पत्रकारों मे रोष व्याप्त है और शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे जिले में पत्रकार धरना प्रदर्शन करने पर मजबूत होंगे । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी,वरिष्ठ पत्रकार रुद्रप्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री कृष्ण चंद्र दूबे,तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव, तहसील अध्यक्ष जलालपुर नियाज़ तौहीद सिद्दीकी, तहसील अध्यक्ष अकबरपुर गिरजाशंकर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार लालमणि गोंड, पत्रकार अनिल यादव, जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता, पत्रकार अनीस मसूदी, पत्रकार मनोज यादव,कृष्ण सिंह, संजय शर्मा, डा शमीम, विकास तिवारी, मनोज तिवारी कृष्ण कुमार तिवारी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, पंकज कुमार,पवन उपाध्याय ने अस्पताल पहुंचकर घायल पत्रकार का हाल-चाल जाना और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments