◆ मामले की हो रही है जांच, कई और पर लटकी है तलवार
अयोध्या। रामनगरी में पहली बारिश में रामपथ धंसने के मामले में योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। मामले में पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियंता व अवर अभियन्ता को निलंबित कर दिया गया है। अयोध्या में पहली बरसात के बाद राम पथ कई जगह से धंस गया था। आनन-फानन में सभी गड्ड़ों को बालू डाल कर भरा गया। जब तक इसे भरा जाता तथा इसकी मरम्मत होती तब तक हुई दूसरी बरसात में फिर से कई स्थानों पर राम पथ धंस गया।
रामपथ के धंसने के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया। अधिशाषी अभियंता ध्रुव अग्रवाल, सहायक अभियंता अनुज देसवाल, अवर अभियंता प्रभात पांडेय को निलंबित किया गया। मामले में तीनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। जल्द जांच रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में कई अन्य अधिकारियों पर भी तलवार लटकी है। रामपथ के निर्माण में विपक्ष लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगाता रहा है। जिसको लेकर सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।