◆ विभागों को पौधरोपण का दिया गया लक्ष्य, तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
अयोध्या। जिले को वर्ष 2024-25 में लगभग 38 पौधों के रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु की गई तैयारियों की विभागवार समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में की गई। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि ग्राम विकास विभाग को 13 लाखा 78 हजार , राजस्व विभाग को 1 लाख 15 हजार , पंचायती विभाग को 1 लाख 39 हजार आवास विकास विभाग को 6 हजार , औद्योगिक विकास को 7 हजार, नगर विकास को 23 हजार, लोक निर्माण विभाग को 13 हजार , सिंचाई विभाग को 13 हजार, कृषि विभाग को 2 लाख 76 हजार, पशुपालन विभाग को सात हजार, सहकारिता विभाग को 6160, उद्योग विभाग को 10 हजार , विद्युत विभाग को 5 हजार 40, माध्यमिक शिक्षा को 8 हजार, बेसिक शिक्षा को 14000, प्राविधिक शिक्षा को 5000, उच्च शिक्षा को 19000, श्रम विभाग को 3200, स्वास्थ्य विभाग को 10000, परिवहन विभाग को तीन हजार , रेलवे विभाग को 12 हजार , रक्षा विभाग को 6 हजार , उद्यान विभाग को 1 लाख 69 हजार , पुलिस विभाग को 7280, पर्यावरण विभाग को 2 लाख 48 हजार व वन एवं वन्य जीव विभाग को 1 लाख 31 हजार पौध रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस तरह जनपद में 26 विभागों को मिलाकर कुल 38,12,680 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित है।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को विगत वर्ष लक्ष्य के अनुरूप रोपित किए गए पौधों का सर्वे कर सफलता प्रतिशत की सूचना उपलब्ध कराने तथा सभी सूखे पौधों का तत्काल रिप्लेसमेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने सभी विभागों को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण की बेहतर कार्ययोजना तैयार कर निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने और उसी के अनुरूप अच्छे स्थल का चयन कर गड्ढे की खुदाई एवं अग्रिम मृदा का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें तथा पौधों को बड़े होने तक संरक्षित रखने पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में वृक्षारोपण हेतु इच्छुक समस्त काश्तकारों को उनके इच्छुक प्रजाति के पौधों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने हेतु वृहद कार्ययोजना तैयार करने के लिए जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूर्ण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं है बल्कि सभी रोपित पौधों के बड़े होने तक संरक्षित एवं सुरक्षित रखना भी हमारा लक्ष्य है। अतः सभी विभाग पौधों के रोपण के साथ ही उनके संरक्षण एवं सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति के बैठक में अनुपस्थित विभागों यथा प्राविधिक शिक्षा, श्रम विभाग एवं रेलवे के स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसएसपी राजकरन नय्यर, सीडीओ ऋषिराज, प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, एक्सईएन सिंचाई, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड आदि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।