जलालपुर अम्बेडकर नगर। खेत की सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ व एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुची पुलिस शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज के लिए भेज दिया है।
घटना सम्मनपुर थाना क्षेत्र के जमालुद्दीन पुर गांव है। गांव निवासी किसान जियालाल बुधवार शाम को टिल्लू पंप से खेत की सिंचाई कर रहे थे। उन्होंने एल टी लाइन पोल से नंगे तार मे करंट दौड़ा रखा था। तार भिंडी के खेत के चारों तरफ बैरिकेडिंग में कहीं छू रहा था। जिसकी वजह से करंट फैला हुआ था। भिंडी के खेत में चारा काट रही 35वर्षीय महिला शीला देवी करंट की चपेट में आ गई। यह देख किसान जियालाल महिला को बचाने के लिए दौड़े। महिला के पास पहुंचने से कुछ कदम पूर्व ही वह भी करंट की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और तमाम ग्रामीणों इकट्ठा हो गये। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है। वहीं देर शाम सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्रा ए एसडीएम पवन कुमार जायसवाल ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।