अयोध्या। देवकाली रोड स्थित एमपी थ्री रेस्टोरेंट के सामने लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में श्री अयोध्या हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिंग का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने फीता काटकर इस क्लीनिक का शुरुआत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर साकेत गुप्ता रहे। अतिथियों का श्री अयोध्या हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक के प्रबंधक हरेंद्र सिंह ने बुके भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन के अवसर पर जेठ मांह के अंतिम दिन व मां सरयू की जयंती के शुभ अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया।
क्लीनिक के प्रबंधक हरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य है कि जो बच्चे बोल नहीं पाते हैं जो हकलाते हैं, ऐसे बच्चों की स्पीच थेरेपी किया जाता है। यह जो बच्चों को लार आता है उन बच्चों को थेरेपी के द्वारा ठीक किया जाता है। और वो बच्चे जिनका जन्मजात से ही सुनने की दिक्कत होती है अगर शुरुआती स्टेज में ही उन बच्चो की जांच करवा कर पता चल जाता है। कि ऐसे बच्चे सुन नहीं पा रहे हैं उन बच्चों का हियरिंग थेरेपी से इलाज होता है और वह बच्चे फिर से सुन सकते हैं। तो जिन बच्चों को इस तरह की दिक्कत हो वो श्री अयोध्या क्लीनिक पर आकर अपने बच्चों का इलाज करवा सकते हैं। इस अवसर पर हेमंत दास, सौरभ सिंह पार्षद, देवकाली चौकी प्रभारी बृजनाथ मिश्रा, डॉ साकेत गुप्ता, व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।