जलालपुर अम्बेडकर नगर। ठेकेदार की लापरवाही के चलते नगर पालिका क्षेत्र मे चार माह बाद भी सडक का निर्माण नही हो सका जिसके चलते राहगीरों व मोहल्ला वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। विदित हो कि नगर के मोहल्ला उस्मापुर विस्तारित क्षेत्र में हसन अब्बास के मकान से मेहदी हसन के मकान से होते हुए राम देव के मकान तक कुल 160 मीटर नाली व सड़क का टेंडर फरवरी माह में हुआ था। जिसका टेंडर बी आर खान को मिला था।ठेकेदार ने आदर्श आचार्य संहिता लगने से पूर्व मार्च माह के पहले सप्ताह में कार्य प्रारंभ करा दिया । इसके निर्माण में सफेद बालू व घटिया किस्म की ईंट का प्रयोग किया गया। स्थानीय लोगो के ऐतराज करने पर आधा ट्राली मोरंग भी दिखाने के लिए रख दिया लेकिन उसका प्रयोग नहीं किया।कभी कभार इस पर कार्य होता रहा।कार्य पूरा न होने से हल्की सी बरसात में मिट्टी लोगो के लिए समस्या बन गई। राहगीर मिट्टी पर फिसल कर गिर कर चोटहिल हो रहे हैं। मोहल्ले वालों ने उक्त नाली व सड़क की शिकायत नगर पालिका के ज़िम्मेदारान से की लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा। इस संबंध में जब नगर पालिका प्रभारी ईओआशीष कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू कर कर पूरा करा दिया जाएगा।