Sunday, September 22, 2024
HomeUncategorizedटीले पर खोदा गया गड्ढा बना चर्चा का विषय

टीले पर खोदा गया गड्ढा बना चर्चा का विषय


जलालपुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र के एक बाग के टीले पर 15 फीट से अधिक गढ्ढा देखकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।इस खबर को जो भी सुनता वह मौके पर पहुंचकर गड्ढे की बारे में जानकारी लेने की कोशिश करता हुआ  दिख रहा था। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर मजरा कोल्हूपारा स्थित निरौधा बाबा बाग की है । यहां एक टीले पर लगभग 15 फीट से अधिक अज्ञात लोगों द्वारा खुदाई किया हुआ गड्ढा मिला उसे गड्ढे की खुदाई कर ऊपर से लोहे की पाइप लगाकर उसके ऊपर अल्बेस्टर रखकर मिट्टी से ढक दिया गया था बरसात होने की वजह से ऊपर से डाली गई मिट्टी हट गई और गढ्ढा  दिखने लगा जिसे देखकर गांव व आसपास के लोगों में कौतूहल का विषय बन गया कि इस निर्जन स्थान पर किस वजह से इतना गड्ढा खोदकर ढाका गया था। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि यहां कई सौ वर्ष पूर्व किसी रियासत का घर रहा जहां सोने चांदी होने की आशंका से कुछ लोगों द्वारा गड्ढा खोदकर आभूषण को निकाला गया है। फिलहाल इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है  और लोगों में रहस्य का विषय बना हुआ है । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर मौके का मुवाइना किया लेकिन इस गड्ढे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments