Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसंदिग्ध परिस्थितियों में एसएसएफ जवान की गोली लगने से हुई मौत की...

संदिग्ध परिस्थितियों में एसएसएफ जवान की गोली लगने से हुई मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम

Ayodhya Samachar


◆ राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात था मृतक


जलालपुर अंबेडकर नगर। एसएसएफ जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा की अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनाती के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर जांच पड़ताल में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक शव  घर नही पहुंचा था परिजनों  का रो-रो कर बुरा हाल है। सम्मनपुर थानाक्षेत्र के कजपुरा गांव के पुरवा पाल का पूरा निवासी शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) वर्ष 2016 में  पुलिस में भर्ती हुए थे। करीब तीन वर्ष की नौकरी के बाद एसएसएफ जवान के रूप में इनकी तैनाती गोंडा में हुई थी। वर्तमान में यह अयोध्या राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात थे। बुधवार की सुबह अचानक गोली लगने से यह लहूलुहान होकर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज पर उनके साथी मौके पर पहुंचे। साथी जवानों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर गांव में परिजनों को मिलने पर मातम पसर गया। ग्रामीणों ने बताया कि जवान पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। मौत कैसे हुई यह किसी को जानकारी नहीं है। जवान ने स्वयं आत्महत्या की या अचानक हादसा हो गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है। बताया जाता है कि जवान किसी बात को लेकर तनाव में चल रहा था। जवान की शादी नहीं हुई थी। जबकि पिता की मौत पहले हो चुकी है। गांव से स्वजन अयोध्या पहुंच गए हैं।  फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर जांच पड़ताल में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। घटना की सूचना मिलते ही सम्मनपुर थानाध्यक्ष   राजेश कुमार सिंह मय फोर्स,कजपुरा प्रधान प्रतिनिधि आफताब हुसैन व अन्य मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बधाया। बताया गया कि शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को महादेव घाट पर किया जाएगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments